प्रयागराज,संवादपत्र । जिले में स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। कई स्थानो पर 154 के बजाय 110 किलोग्राम भार का पोल लगा दिया गया है। जिसमें विभागीय अफसर जांच के बाद दोषी पाए गए हैं। प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
शहर में मार्ग प्रकाश विभाग की ओर से लगाए गये पोल में घोटाले की जांच कमिश्नर ने स्वयं कराई थी। जिसमें अफसर दोषी पाए गये। इस मामले में अपर नगर आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर ने जांच दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जांच में सामने आया है कि झूंसी, बाघंबरी गद्दी, अल्लापुर पानी टंकी के पास 154 के बजाय 110 किलोग्राम का पोल लगा दिया गया है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जितने वजन का पोल होना चाहिए था उससे कम वजन का पोल सड़कों पर लगाया गया था। जिससे पोल या तो टेढ़े हो गए हैं या गिर गए हैं। ऐसे में विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
कमिश्नर के निर्देश पर इसकी रिकवरी उन्हें अधिकारियों से कराई जाएगी जो दोषी पाए गए हैं। इस पूरे मामले में मुख्य अभियंता की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। कार्य भुगतान से पहले अधिकारियों भी मामले की जांच करनी चाहिए थी, जबकि गड़बड़ी सामने आने के बाद भी एजेंसी को भुगतान कर दिया गया। माना जा रहा है कि मुख्य अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत अब एजेंसी को डिबार करने की तैयारी कर रहे हैं।