चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को केरल में भारी बारिश के कारण हुईं भूस्खलन की घटनाओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की तथा उन्हें बचाव एवं राहत प्रयासों में राज्य के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और पड़ोसी की सहायता के लिए तत्काल एक दल भेजने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के अधिकारियों को राहत गतिविधियों के लिए पड़ोसी राज्य को पांच करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया और अधिकारियों को केरल में बचाव तथा राहत कार्य में मदद के लिए एक बचाव दल भेजने का निर्देश दिया।
स्टालिन ने विजयन से फोन पर बात कर प्राकृतिक आपदा के कारण हुई जानमाल की हानि पर अपनी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की। यहां जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि तमिलनाडु सभी संभव सहायता प्रदान करेगा। तमिलनाडु के दल में राज्य अग्निशमन एवं बचाव सेवा के 20 कर्मचारी, राज्य आपदा मोचन बल के 20 कर्मचारी तथा 10 चिकित्सक और नर्स शामिल होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि वे केरल बचाव दल के साथ मिलकर काम करेंगे और मुख्यमंत्री ने दल को तत्काल पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होने का निर्देश दिया।
तमिलनाडु के बचाव दल का नेतृत्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो वरिष्ठ अधिकारी जी एस समीरन और जॉनी टॉम वर्गीस करेंगे। तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मचारियों का नेतृत्व एक संयुक्त निदेशक करेंगे तथा आपदा मोचन बल के कर्मचारियों का नेतृत्व एक पुलिस अधीक्षक करेंगे।