गोंडा, संवादपत्र । प्रदेश की सरकार की पहल के अन्तर्गत जिले के इटियाथोक बाजार में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक खुलने जा रही है। यह देवी पाटन मंडल की पहली और प्रदेश की चौथी डिजिटल क्लिनिक होगी। प्रदेश सरकार और ओब्डु ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में खुलने वाली इस क्लिनिक में मरीज अपनी बीमारी के संबंध में योग्य चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे।
डॉक्टर की बताई गई दवा क्लिनिक पर ही मिल जायेगी जो बेहद सस्ती दर पर होगी। यही नहीं ,जरूरत पड़ने पर मरीज इस क्लिनिक में खून जांच से लेकर अल्ट्रासाउंड भी करा सकेंगे। शुक्रवार को ओब्डु ग्रुप के सीईओ संजय कुमार स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा रश्मि वर्मा व डीडीआरआई केन्द्र सरकार के सेक्रेटरी राम कृष्ण तिवारी के साथ इस डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक का शुभारंभ करेंगे।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के साथ लोगों को रियायती दरों पर न सिर्फ चिकित्सा सुविधा मुहैया हो बल्कि गंभीर से गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय परामर्श के साथ ही उन्हें दवाइयां और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा दी जा सके।
इसी मंशा को लेकर सरकार ओब्डु ग्रुप के साथ ग्रामीण इलाकों में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक खोल रही है। परियोजना के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पिपरसंड व ग्राम नारायनपुर ब्लॉक माल और सीतापुर में खैराबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिमरी के गनेशपुर में पहले से डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है।
परियोजना की चौथी डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक जिले के इटियाथोक बाजार में खुलने जा रही है। शुक्रवार को ओब्डु समूह के फाउंडर व सीईओ संजय कुमार, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी , सीएमओ डा रश्मि वर्मा व डीडीआरआई केन्द्र सरकार के सेक्रेटरी राम कृष्ण तिवारी के साथ इस डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक का शुभारंभ करेंगे।
‘डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक’ एक तरह से प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तरह काम करेंगी। क्लिनिक में मरीज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स से परामर्श ले सकेंगे। क्लिनिक पर मौजूद हेल्थ केयर असिस्टेंस डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक मरीज को दवा उपलब्ध करायेगा। दवा की दर बेहद सस्ती होगी। क्लिनिक में लैबोरेटरी की भी सुविधा मिलेगी।
30 रुपये में ब्लड टेस्ट, 300 में अल्ट्रासाउंड
डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में मरीजों के खून जांच से लेकर अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा रहेगी। मरीज यहां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, पीलिया, शुगर सभी प्रकार के बुखार की जांच करा सकेंगे। डॉक्टरों द्वारा परामर्श देने पर खून की जांच मात्र 3 से 5 मिनट में कर लिया जाएगा। जिसकी कीमत मात्र 30 से 40 रुपए होगी। इसी तरह अल्ट्रासाउंड का खर्च मात्र 200 से 300 के बीच होगा। डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में इलाज के दौरान सभी प्रकार की दवाइयां क्लिनिक के अंदर ही मरीज को बहुत कम रेट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
क्या है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक
डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक एक टेलीमेडिसिन प्रणाली की दोनों शाखाओं (परामर्श केंद्र और स्पेशिलिटी सेंटर) के कांबिनेशन पर कार्य करने वाला एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है। यह ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया है, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस की ही सुविधा होगी, बल्कि एक योग्य हेल्थ केयर असिस्टेंट भी होगा जो मरीज की देखभाल करेगा और डॉक्टर और मरीज के बीच तालमेल बनाएगा। ब्लॉकचेन और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर एमबीबीएस चिकित्सक गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों तक टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुंचेंगे और उनका सही उपचार कर जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करायेंगे।