सोने-चांदी की राखियों से सजा सराफा बजार, यहां मिल रही हर तरह की डिजाइन ।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवाद पत्र: रक्षाबंधन पर्व 19 को है। बाजारों में स्टाइलिस्ट डिजाइनर रक्षासूत्रों की भरमार है। स्टोन के ‘ब्रेसलेट’ से दुकानें सजी हुई हैं तो चौक, अमीनाबाद समेत शहर के तमाम सर्राफा बाजारों के शोरूम सोने और चांदी की राखियों से पटे पडे़ हैं। बहनें अगर मिठाई नहीं खरीद पाई हैं तो इसका भी इंतजाम रेडीमेड थाली के रूप में बाजार में मौजूद है। थाली में रोली है तो मिश्री के दाने भी। रंग-बिरंगी सूती और रेशमी राखियां भी हैं तो ऐसी राखी जो पूरे साल तक भाइयों के कलाइयों पर सजी रहेगी। इन राखियों में चमकदार नगीने और ऐसे स्टोन हैं जो पूरे साल न काले पड़ेंगे और न ही टूटेंगे। इसका कारण भी है कि इन्हें मोती के साथ  सूती-रेशमी राखियों के सूत्र में पिरोया गया है। 

1500 रुपये से लेकर 80 हजार रुपये वाली राखियां 
चौक सर्राफा के संगठन मंत्री आदीश जैन ने बताया कि चौक में सोने-चांदी की स्टाइलिस्ट राखियां आ गई हैं। इसके खरीदार हैं। 1500 रुपये से लेकर 80 हजार रुपये वाली राखियां बाजार में हैं। सर्राफ सिद्धार्थ जैन, अमृत जैन और सम्यक जैन बताते हैं कि बाजार में सोने और चांदी के रक्षासूत्रों के हल्के से लेकर भारी आइटम हैं। अपने बजट और जेब के हिसाब से इनकी खरीदारी बहनें कर सकती हैं। 

थाली है तो एक पाउच में भी रोली, अक्षत, चंदन, मिश्री और राखी  
जो बहनें मिष्ठान और पूजन सामग्री नहीं खरीद पाई हैं। उनके लिए भी बाजार में रेडीमेड व्यवस्था है। मोहन राखी वाले शिवम अग्रवाल बताते हैं कि अगर बहन बाहर से आ रही हैं और वह राखियों की थाली सजा नहीं पाई है तो इसके लिए थाली है। इसमें रक्षाबंधन से जुडे़ सभी आइटम हैं। और तो और इस बार थाली के साथ-साथ पाउच भी लाया गया है। एक पाउच में रोली, अक्षत, चंदन, मिश्री और राखी सभी कुछ है। मिष्ठान के तौर पर मिश्री के दाने हैं तो शगुन के लिए अक्षत वाले चावल और टीका लगाने के लिए रोली भी है। राखी साथ में। अगर परिवार बड़ा है तो इसके लिए महज 50 से 60 रुपये का डिब्बा ले लें। इसमें 12 पाउच हैं। करीब 12 से अधिक लोगों का टीका और आसानी से मुंह मीठा हो जाएगा। यही नहीं 50 से 60 रुपये पीस का एक ऐसा आइटम भी है जिसमें रोली, अक्षत वाले चावल, स्टाइलिस्ट राखी और शगुन के तौर पर देने के लिए गीलट का सिक्का भी मौजूद है। इसकी कीमत भी आपके बजट में है।

बच्चियों के लिए भी राखी
12 पीस वाली राखी का यह नया आइटम है। 200 रुपये दर्जन के इस डिब्बे में एडी ब्रांड की 120 रुपये प्रति पीस की स्टोन राखियां हैं जो भाइयों के साथ भतीजियों के हाथों पर भी बांधी जा सकती हैं।  

बच्चों के लिए गेम और टॉफी वाली राखी
शिवम अग्रवाल के मुताबिक बच्चों के लिए नई राखी आई है। इसमें राखी के साथ-साथ मुंह मीठा करने वाला टॉफी का बंच भी। इसमें पजल गेम भी है। खेल के साथ टॉफी और राखी। बच्चों की टेडी राखी अलग-अलग रंगों में जलती-बुझती है। तो मोटू-पतलू, छोटा भीम, डोरेमान जैसी पुराने स्टाइल वाली घड़ियां भी हैं। थोक बाजार यहियागंज में 250 रुपये प्रति पीस की अलग-अलग डिजाइन के रक्षासूत्र बाजार में हैं। वहीं पांच रुपये दर्जन से शुरू होकर अलग-अलग कीमतों वाली सूती राखियां भी नए लुक में हैं। यहियागंज के राखी व्यापारी आनंद गुप्ता के मुताबिक मोती की लड़ और रुद्राक्ष वाली रंगीन राखियां पसंदीदा हैं।

ऑनलाइन कारोबार बिगाड़ रहा बाजार का मजा
यहियागंज व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष कुश मिश्र, मोहनभाई और शिवम अग्रवाल का कहना हैं कि ऑनलाइन बाजार थोक और फुटकर राखी के कारोबार को बर्बाद कर रहा है। जब सबके लिए पॉलिसी है तो ऑनलाइन कारोबार के लिए क्यों नहीं? महंगी राखी बेचकर आमजनों को ठगा जा रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment