सुल्तानपुर: फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे प्रवक्ता पर केस दर्ज

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सुल्तानपुर, संवादपत्र । कूटरचित अभिलेख से शिक्षण कार्य कर रहे प्रवक्ता की पड़ोसी ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने प्रवक्ता के अभिलेखों की जांच की। जांच में अभिलेख फर्जी पाएं जानें पर डीएम के निर्देश पर डीआईओएस रविशंकर ने प्रवक्ता पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी रामेंद्र पांडेय ने डीएम के जनता दर्शन में शिकायती पत्र दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह भाले सुलतान इंटर कॉलेज हलियापुर में बतौर प्रवक्ता जयेश त्रिपाठी निवासी मल्लूपुर संग्रामपुर अमेठी कूटरचित अभिलेखों के सहारे शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच टीम गठित कर डीआईओएस से रिपोर्ट मांगी थी। बल्दीराय एसडीएम व एडीआईओएस के जांच पड़ताल में मामला खुलकर सामने आया। हाईस्कूल की परीक्षा के पहले जयेश त्रिपाठी, जयेश चंद्र त्रिपाठी थे। प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर में गृह शिक्षा के आधार पर कक्षा तीन में प्रवेश लिया। अभिलेख में जन्म तिथि 15 जुलाई 1981 अंकित है। 

इसी आधार पर वर्ष 1991 में इंटर कॉलेज कालिकन में कक्षा छह में प्रवेश लिया। 6, 7, 8 व 9 की परीक्षा उत्तीर्ण किया। कक्षा 10 की परीक्षा 1996 में जयेश सम्मलित नहीं हुए। वहीं, वर्ष 1993-94 में जयेश त्रिपाठी के नाम से प्रतापगढ़ के लाल बसंत शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बसंतनगर राजापुर में कक्षा आठ में प्रवेश लिया। जिसमें जन्म तिथि एक जनवरी 1980 स्थाई पता पूरे भुसूर लक्ष्मीकांतगंज प्रतापगढ़ अंकित था। वर्ष 1996 में हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास किया। इसी अभिलेख से आगे की पढ़ाई करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी हासिल की थी। हलियापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment