सुल्तानपुर: पंचायत भवन पर काम निपटा रहे सचिव पर हमला, तोड़ी कार…मुकदमा दर्ज

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अखंडनगर/सुल्तानपुर, संवादपत्र । कार खड़ी कर पंचायत भवन में बैठ काम निपटा रहे सचिव पर गांव के एक युवक ने हमला कर दिया। उनकी कार का सीसा भी ईंट से तोड़ डाला। ईंट से किए गए हमले में सचिव बाल-बाल बच गए। सेक्रेटरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के कसरावे चकौलिया निवासी सुशील कुमार ने थाने पर तहरीर दी है। सुशील ने बताया कि वह स्थानीय विकास खंड के ताजुद्दीनपुर गांव में सचिव पद पर तैनात है। दोपहर में कार किनारे खड़ी कर सरकारी काम काज के लिए पंचायत भवन ताजुद्दीनपुर में प्रधान के साथ बैठा था। तभी ताजुद्दीनपुर गांव के ही संजीत वर्मा ने मेरी गाड़ी को ईंट से मारकर आगे पीछे का शीशा-एसी आदि तोड़ दिया। साथ ही पंचायत भवन में घुसकर ईंट से उन पर भी हमला बोल दिया। झुककर ईंट से बचाव कर लिया, नहीं तो गम्भीर चोट लग सकती थी। 

युवक के हमले के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान सिंह व गोविन्द भी पंचायत भवन पर बैठे थे। युवक ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे कार में टकराने से मुझे चोट लगी है। कार तोड़ दिया है। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेते विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment