सुल्तानपुर,संवादपत्र । जयसिंहपुर कोतवाली के बगियागांव चौराहे पर स्थित भाजपा नेता की दुकान को चोरों ने गुरुवार की रात निशाना बनाया। भाजपा नेता की सर्राफ की दुकान में सेंधमारी कर तिजोरी में रखे करीब 20 लाख के जेवर उठा ले गए। इतना ही नहीं दुकान में लगा सीसीटीवी चोर लेकर चले गए। सूचना मिलते ही पुलिस डाग स्क्वायड और फारेंसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल की है। वहीं, चोरी की जानकारी मिलते ही व्यापारी नेताओं का जमावड़ा लग गया है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर बगिया चौराहा का है। स्थानीय कस्बा निवासी व्यापारी दीपेंद्र कुमार अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने बताया कि बगिया चौराहे के पीढ़ी रोड पर उसकी बर्तन व ज्वेलर्स की दुकान है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे नकब लगा दुकान में दाखिल हुए। दुकान में रखी तिजोरी का लाक तोड़ उसमें रखा हुआ दो सौ ग्राम सोना, पांच किलोग्राम चांदी व आठ हजार नगद उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। उल्लेखनीय है कि दीपेंद्र के पिता कृष्ण कुमार अग्रहरि भाजपा व व्यापारी नेता भी है।
बुधवार की रात भी हुई थी चोरी
इसी थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर करतोरवा गांव निवासी अब्दुल रशीद के मेडिकल की दुकान का चोरों ने ताला तोड़ दिया था। दुकान के अन्दर से पांच हजार की नगदी, घड़ी, स्टेपलाइजर, टुल्लू पम्प, मोबाइल व अन्य सामान उठा ले गए थे।
पुलिस गस्त पर उठ रहा सवाल
बगियागांव चौराहा पीढ़ी रोड पर है। जो कोतवाली से 500 मीटर दूरी पर स्थित है। भाजपा नेता की दुकान मेन चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर है। चोरी से पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहा है। आए दिन कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश है। कई चोरी की बड़ी घटनाओं का अब तक खुलासा भी नहीं हुआ है।
व्यापारी नेताओं ने की खुलासे की मांग
चोरी की सूचना पर पहुंचे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि, तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह से जल्द से खुलासे की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द से जल्द मामले की खुलासे की बात कही है।