सुल्तानपुर : कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत 28 के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

 सुलतानपुर, संवादपत्र । लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए विवाद के विरोध में प्रदर्शन करने और स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने से जुड़े मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र समेत 28 आरोपियों के खिलाफ एमपी- एमएलए की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के यहां बुधवार सुनवाई हुई।

विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया कोर्ट ने पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत अन्य पर जमानतीय वारंट जारी कर 31 अगस्त को तलब करने का आदेश दिया है। गौरीगंज थाने में 29 जुलाई 2022 को कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, योगेंद्र मिश्र समेत 131 लोगों के खिलाफ दरोगा राजेश कुमार ने केस दर्ज कराया था। आरोप है कि लोकसभा में कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए विवाद के विरोध में 29 जुलाई 2022 को कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग स्थित सब्जी मंडी तिराहा कस्बा गौरीगंज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका था। पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत 28 आरोपियों के खिलाफ पिछले दिनों कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जबकि अन्य 103 लोगों के खिलाफ विवेचना जारी है।

भाजपा पूर्व विधायक गरिमा सिंह के मामले में नहीं हुई गवाही

 भाजपा की पूर्व विधायक गरिमा सिंह व उनके पुत्र आनंत विक्रम सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को अभियोजन गवाह  के न आने के कारण गवाही नहीं हो सकी। कोर्ट ने तत्कालीन कांस्टेबल मनीष कुमार को गवाही हेतु तलब किया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख नियत की है।  अमेठी जिले के थाना क्षेत्र गौरीगंज में छह वर्ष  पूर्व आचार संहिता की उल्लंघन के मामले में 6 फरवरी 2017 को तत्कालीन एसओ आरपी शाही ने बिना अनुमति जुलूस निकालने पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

पूर्व विधायक संतोष पांडेय के मामले में सुनवाई आज

लंभुआ के पूर्व  विधायक संतोष पांडेय  सहित  12 के विरुद्ध  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी/ एमएलए मजिस्ट्रेट की विशेष न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई होगी।  बीती तारीख पर वादी मुकदमा तत्कालीन बीडीओ संदीप सिंह क़ी गवाही व जिरह हो चुकी है।बचाव पक्ष के वकील संतोष पांडेय ने बताया गुरुवार को अभियोजन साक्षी की गवाही दर्ज होनी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment