सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेजा
सुलतानपुर, संवाद पत्र। इलाज के दौरान विवाहिता की अस्पताल में मौत हो गई। वहां पहुंचे मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव निवासी राम सुंदर यादव पुत्र राजाराम जीवकोपार्जन के सिलसिले में इन्दौर में रहता था।
बीमार पत्नी नीतू यादव का बेहतर इलाज कराने के लिए करीब दो माह पहले इन्दौर ले गया था। जहां इलाज के दौरान नीतू यादव की गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे अस्पताल में ही मौत हो गई। पति राम सुन्दर व उसका भाई एंबुलेंस से मृतका का शव शुक्रवार सुबह करीब दस बजे लेकर पैतृक गांव पहुंचे।
परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि मृतका के भाई अतुल यादव ने डायल 112 को सूचित कर कोतवाली में हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर पर सक्रिय हुई जयसिंहपुर पुलिस बझना पहुंच अंतिम संस्कार के लिए रोक दिया।
उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। मृतका का एक पांच वर्षीय पुत्र शिवा है। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई अतुल यादव निवासी त्रिलोकपुर नेवादा कोतवाली कादीपुर ने हत्या का आरोप लगाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की सही जानकारी मिल पाएगी।