सुलतानपुर: एक करोड़ से बनेगा बीएसए कार्यालय का अतिरिक्त भवन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सुलतानपुर, संवाद पत्र । किराए के भवन से अपने भवन में शिफ्ट होने के बाद भी बीएसए कार्यालय में कर्मचारियों के बैठने व पत्रावलियों के रखरखाव की जगह की समस्या आ रही है। ऐसे में शासन ने बीएसए कार्यालय के नए भवन के लिए हरी झंडी दे दी है। सुलतानपुर के साथ प्रदेश में सोनभद्र और उन्नाव जिले के लिए भी बीएसए कार्यालय का अतिरिक्त भवन बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

डायट के सामने स्थित सर्कस ग्राउंड पर पूर्वी तरफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनाया गया है। लंबी कवायद के बाद इस भवन में यहां बीएसए कार्यालय शिफ्ट हो सका था। बीएसए के साथ वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भी इसी भवन में है। फिर भी यहां मानक के अनुसार जगह नहीं है। पर्याप्त जगह व कमरों के अभाव में कर्मचारियों के बैठने, पत्रावलियों के रख रखाव आदि में समस्या आती है। इस भवन में कोई भी मीटिंग हाल नहीं है। ऐसे में कोई मीटिंग या प्रशिक्षण कराना होता है तो बीएसए को दूसरी जगह ढूढ़ना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर बीते दिनों शासन से पत्राचार किया गया था। जहां से अतिरिक्त भवन के लिए हरी झंडी मिल गई हैं।

बीएसए कार्यालय से सटकर ही बनेगा भवन

सुलतानपुर बीएसए कार्यालय से सटकर ही अतिरिक्त भवन बनाने की योजना है। भवन से सटकर उत्तर या दक्षिण तरफ नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। अब तक चल रही कवायद की मानें तो दाहिनी तरफ ही भवन बनाया जाएगा। शासन ने यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए धनराशि भी आवंटित कर दिया है। संस्था की ओर से भवन के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है, जिसके स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीएसए कार्यालय भवन में जगह की कमी है। शासन से अतिरिक्त भवन के लिए सुलतानपुर के साथ सोनभद्र व उन्नाव को स्वीकृति मिली है। कार्यदायी संस्था जल्द ही औपचारिकताएं पूरा करते हुए कार्य प्रारंभ कराएंगे। मार्च तक भवन बनाकर देना है। भवन बन जाने से काफी सहूलियत होगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment