नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एनबीसीसी के उप महाप्रबंधक को एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में तैनात आरोपी डीजीएम वरुण पोपली ने ठेकेदार से कथित तौर पर 11 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा रिश्वत की राशि को लेकर सौदेबाजी किए जाने पर वह दिल्ली में पांच लाख रुपये भुगतान लेने पर सहमत हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार शाम को जब आरोपी कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था, तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एनबीसीसी एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसे पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के नाम से जाना जाता था।