सदरपुर/सीतापुर,संवादपत्र । थाना इलाके में 5 दिन पूर्व नदी में डूबी महिला का शव रविवार की दोपहर किवानी नदी में उतराता मिला। शव देखे जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। नदी में पानी लेने के दौरान ही विवाहिता नदी में डूब गई थी। जिसके बाद उसका कोई सुराग नही लगा था।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पसिनपुरवा मजरे अंगेठुवा के पास किवानी नदी में महिला का शव उतराता दिखने से हड़कंप मच गया। जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। शव की शिनाख्त सुमन देवी पत्नी राजकिशोर उम्र (20) वर्ष निवासी क्योटाना हरदेव पट्टी थाना सकरन के रूप में हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मालूम हो कि मृतका एक माह पूर्व अपने बाबा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने मायके पटना कोतवाली बिसवां गई हुई थी। बीती 16 जुलाई की सुबह मृतिका शौंच के लिए पानी भरने किवानी नदी के किनारे गई हुई थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे मृतका नदी में गिर कर डूब गई। हादसे के दौरान एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक शव की तलाश में की लेकिन विवाहिता का कोई सुराग नही मिल सका था। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया है मृतका के पति द्वारा मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।