सीतापुर, संवाद पत्र । नैमिषारण्य रेलवे स्टेशन पर विद्युत कार्य करते हुए एक रेलवे कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया। बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर सुबह से विद्युत आपूर्ति बाधित थी। इसको दुरुस्त करने के लिए हरदोई जनपद स्थित बालामऊ से 45 वर्षीय हरिपाल और उसका सहयोगी सर्वेश नैमिष आया था।
सर्वेश के मुताबिक, विद्युत लाइन पर काम करते समय अचानक तारों में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर हरिपाल बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया। रेलवे स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों ने उसे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद हरिपाल को सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।