सीतापुर, संवाद पत्र । महोली कोतवाली क्षेत्र में कारीपाकर गांव के करीब साइकिल सवार कार की चपेट में आया गया। उपचार के लिए ले जाते समय राहगीर ने दम तोड़ दिया। महोली कोतवाली क्षेत्र का नेवादा निवासी हरिशंकर (28) पुत्र मुन्नालाल घर से निकलकर कारेदेव बाबा के निकट लगी फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था।
इसी दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। हाइवे पर हुआ हादसा इतना जोरदार था कि साइकिल सवार कई फिट उछलकर दूर जा गिरा। हादसा देख राहगीर जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल हरिशंकर को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार से पहले ही मजदूर की मौत हो गई।