सीतापुर :-रूसहन पुल के करीब फिर शुरू हुआ पानी का रिसाव, क्षेत्र में दहशत।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

15 दिन पूर्व इसी जगह से हुआ था पानी का रिसाव, 100 गांव आये थे चपेट में
सीतापुर, संवाद पत्र । बिसवां तहसील क्षेत्र में रुसहन पुल के करीब शारदा सहायक नहर से एक बार फिर रिसाव शुरू हो गया है। खेतों में पानी भरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम  बिसवां मनीष कुमार सहित अन्य  अधिकारियों ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच दिन नहर से लगे पुल के करीब से रिसाव हो रहा है। इस बात की शिकायत पुल पर जुड़े कर्मियों और अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बता दें कि 15 दिन पूर्व इसी इलाके से पानी रिसाव के बाद 100 गांव में पानी पहुंच गया। कई सैकड़ा बीघा फसलों के साथ घर भी जलमग्न हो चुके हैं। गंभीर मामले को लेकर एसडीएम ने नहर विभाग के जेई कमलेश कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य कर्मियों को बुलाकर तत्काल निर्देश जारी किये हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment