सीतापुर। संवाद पत्र। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से बोर्ड में करंट आ गया, ऐसे में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगाते समय करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हथूरी गांव में उमेश कुमार (40) पुत्र कुबेर घर में बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रहा था। उमेश की पत्नी पुष्पा का कहना है कि उसी समय बिजली के मीटर में धुआं उठने लगा और अचानक बोर्ड में करंट आ गया। करंट की चपेट में उमेश कुमार आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर आकर साक्ष्यों का संकलन किया। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि करंट लगने से हुई मौत को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।