सीतापुर। सदरपुर थाना क्षेत्र के पूँजीखेड़ा गांव में एक बाप ने ही अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खेतों में जाकर छुप गया। जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसको दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने जमकर हत्यारोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया।
थाना रेउसा क्षेत्र का निवासी बबलू शनिवार सुबह सदरपुर स्थित अपनी ससुराल पूँजीखेड़ा पहुंचा। वहां पत्नी के पास सो रहे बेटे निखिल(3) को उठाकर घर के पास बने मन्दिर में ले गया। वहां गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वहीं बैठा रहा। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो वह भागकर गन्ने के खेत मे छुप गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बबलू को हिरासत में ले लिया हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।