सीतापुर: फिरौती के लिए सीतापुर से अगवा किया, रुपए न मिले पर लखीमपुर में की बालक की हत्या

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सीतापुर,संवादपत्र । जिले के सकरन इलाके में फिरौती के लिए एक 12 वर्षीय बालक को अगवा किया गया। रुपए ना मिलने पर पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी की शारदा नहर में बच्चे की हत्या कर फेंक दिया। वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने इलाके के ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की लापरवाही को लेकर परिवार और गांव के लोगों ने खाने के भीतर खासा हंगामा काटा।

मामला सकाराम थाना क्षेत्र के सिरकिढा गांव की है। यहां से 12 वर्षीय दिव्यांश लापता हो गया था। चाचा शुभम मिश्रा के मुताबिक, उन लोगों ने 3 दिन पहले ही बच्चे के लापता होने की खबर और तहरीर पुलिस को दी थी। उसमें इन्हीं लोगों को नामज़द भी किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।

इसी के चलते आरोपियों ने शिव्यांश को मार डाला। आरोप- प्रत्यारोप के बीच पीड़ित पक्ष और गांव के लोगों ने पुलिस को खासी खरी- खोटी भी सुनाई, थाने के भीतर अफरातफरी माहौल देर तक बना रहा। आसपास थानों की पुलिस बुला ली गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है कि गुमशुदगी के आधार पर जांच की गई तो लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया कला निवासी अंकुर त्रिवेदी, पुनीत शुक्ला, सकरन थाना क्षेत्र का सिरकीड़ा ल निवासी रिंकू मिश्रा और लखीमपुर खीरी जनपद के बीच बिजुआ थाना क्षेत्र का गुलरिया चीनी मिल निवासी अभिषेक कुमार उर्फ राजा  को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि इन लोगों ने रुपए पैसे के लिए बच्चों का अपहरण किया था। रुपए ना मिलने पर लखीमपुर स्थित शारदा नहर में मारकर डाल दिया। फिलहाल शव की तलाश की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ हो रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment