सीतापुर। सीतापुर-बहराइच मार्ग पर एक शिक्षक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। हादसे में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के दौरान कार की टक्कर से पुलिस बैरियर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अफरातफरी के बीच कार सवार अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार सवार लोगों की तलाश कर रही है।
हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। रेउसा थाना क्षेत्र के मंगू चौराहे पर शिक्षक कमलाकांत मिश्रा वाहन के इंतजार में खड़े थे। मुख्य मार्ग पर पुलिस बैरियर भी है। रेउसा पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने पहले शिक्षक को अपनी चपेट में लिया, फिर अनियंत्रित कार पुलिस बैरियर से टकरा गई। हादसे में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन के भीतर शराब की बोतल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है।