सीतापुर, संवाद पत्र। पिसावां इलाके में तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन को टक्सेकर मार दी। जिसमें वैन में सवार सभी 16 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद कार सवार अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए। कार में मादक पदार्थ और धारदार हथियार बरामद हुए हैं।
मंगलवार दोपहर बाद एक निजी स्कूल की वैन अपने विद्यालय के 16 बच्चों को लेकर स्कूल से रामकोट-कुतुबनगर मार्ग की ओर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने आगे से टक्कर मार दी। संपर्क मार्ग पर हुए हादसे में वैन सवार गौरी, देवेश, कृष्णा, आकाश, प्रज्ञा, प्रशांत, अनमोल सहित 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए।
वहीं, कार सवार हादसे के बाद अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश का कहना है कि कार से कुछ नशीला पदार्थ मिला है। आरोपी वाहन लेकर कहां जा रहे थे, गैर प्रांत का वाहन यहां कैसे आ गया। इसको लेकर जांच की जा रही है। घायल बच्चों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।