सीतापुर की किवानी नदी में चार किशोरियां डूबीं, दो बचाई गईं

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के चकपुरवा गांव की चार किशोरियां किवानी नदी में फिसलकर डूब गईं। किसी तरह से ग्रामीणों ने दो को तो बचा लिया लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने से दो लापता हो गईं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम अन्य खोज में जुटी हुई है।

लहरपुर क्षेत्र के चकपुरवा गांव निवासी निशा (14), मधु (13), आरती (14) और अनीता (13) खेत में धान लगाने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए किवानी नदी के तट पर गईं। ग्रामीणों के मुताबिक, पैर धोते समय अचानक चारों फिसल कर नदी के गहरे पानी में समा गईं। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। किसी नदी से निशा और अनीता को निकालकर बचा लिया गया लेकिन आरती और मधु लहरों में डूब गईं। पानी का बहाव तेज होने से दोनों का पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल वर्मा ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। गोताखार और ग्रामीणों द्वारा लापता किशोरियों की तलाश की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment