सीतापुर। सीतापुर जिले के पहला ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह पर 15000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। यह शिकायत खालगाव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर से एंटी करप्शन टीम को दी गई थी। इसी शिकायत के बाद टीम की ओर से करवाई की गई। बीएसए अखिलेश सिंह का कहना है कि जानकारी मिली है। आरोपों को लेकर अभी पूरी तरह कह पाना संभव नहीं है।
सीतापुर: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
By Sanvaad News
Published on:
