सीतापुर। शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। कुछ स्थानों पर परीक्षा दिलाने आए अभिभावक केंद्र के बाहर प्रतीक्षा के लिए छांव का सहारा ढूंढते दिखे। सुबह बंद कई दुकानों के बाहर दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए कई अभ्यर्थी कॉपी-किताबों का सहारा भी ले रहे थे।
आठ परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अभिषेक आंनद और एसपी चक्रेश मिश्रा ने निरीक्षण भी किया। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस मुस्तैद दिखी।