सिग्नेचर ग्लोबल ने जून तिमाही में शुद्ध कर्ज में 16 फीसदी की कटौती की

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली। रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 16 फीसदी घटकर 980 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बताया कि आवासीय परियोजनाओं में मजबूत बिक्री के बीच बेहतर नकदी प्रवाह के चलते यह कमी आई है।

कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपनी ताजा निवेशक प्रस्तुति में बताया कि 30 जून, 2024 तक उसका शुद्ध कर्ज 980 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह 1,160 करोड़ रुपये था। प्रस्तुति में कहा गया, ”कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में शुद्ध कर्ज को अनुमानित परिचालन अधिशेष के 0.5 गुना से कम पर रखना है।”

कंपनी के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहली तिमाही में वार्षिक पूर्व-बिक्री लक्ष्य का 30 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment