सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

प्रयागराज, संवादपत्र । सावन मास के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के सभी शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालु शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए लंबी कतार में खड़े रहे। शिवालयों में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये।

श्रावण का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर का विशेष माना जाता है। इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। श्रावण मास को लेकर यमुना तट पर स्थित प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर, फफामऊ में पाण्डेश्वर नाथ महादेव, कमौरी नाथ, मनकेश्वर महादेव सहित तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। 

भगवान शंकर को गंगाजल, बेलपत्र, दूध.और आदि, भस्म आदि से उनका अभिषेक किया। मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पूरे सावन विशेष आयोजन भी किया गया है। लोगों की आस्था और विश्वास है कि मनकामेश्वर मंदिर में  आने और पूजा अर्चना करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

वहीं सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर दशाश्वमेध घाट पर भी बड़ी संख्या में कावड़िए गंगा जल भरकर बाबा विश्वनाथ की नगरी को रवाना हुए। खासतौर पर श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार, प्रदोष और नाग पंचमी को शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

विश्व प्रसिद्ध प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेटिंग लगाई गयी है। खास बात यह रही कि मनकामेश्वर मंदिर में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई। वहीं पूरे मंदिर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment