सायरा बानो के दिल में दिलीप कुमार को पाने की थी गजब की दीवानगी, किस्सा सुनकर कहेंगे- ‘प्यार हो तो ऐसा’

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

दिलीप साहब भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर शायरा बानो अपने इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  दिलीप कुमार के लिए सायरा बानो का बेइंतेहा प्यार किसी से छिपा नहीं है। सायरा बानो आज भी दिल की गहराई से दिलीप कुमार को प्यार करती हैं और वो अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस प्यार का इजहार करती हुई भी नजर आती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिलीप कुमार के लिए अपनी मोहब्बत जाहिर की है और उनसे पहली मुलाकात के दौरान का किस्सा बताया है। 

सायरा बानो ने किया मुगल-ए-आजम को याद

 सायरा बानो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सायरा की ये तस्वीरें उनके जवानी के दिनों की है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सायरा बानो ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार से पहली बार मिलने का किस्सा भी बताया है। सायरा बानो ने लिखा है- ‘जब हम मुगल-ए-आजम के बारे में बात करते हैं तो हमारे जहन में एक महान ऐतिहासिक फिल्म की छवि उभरती है जिसे श्री के. आसिफ ने एक रोमांचक तरीके से ढालने में वर्षों का समय लगाया। मेरे लिए यह एक ऐतिहासिक महाकाव्य का है। ‘मुगल ए आजम’ से पहले कोई ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसमें रोमांस को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया हो’।

दिलीप साहब के लिए इस कदर दीवानी थीं सायरा

सायरा बानो ने आगे लिखा, ‘मुझे याद है कि हम विदेश से मुंबई अपने घर आए थे उस दौरान हर तरफ इस फिल्म का जबरदस्त उत्साह था कि आखिरकार शहजादा सलीम, बादशाह के बेटे और सबसे खूबसूरत डांस करने वाली अनारकली के बीच इस रोमांचक और शानदार रोमांस को देखने का मौका मिलेगा। यह मुगल-ए-आजम के प्रीमियर के पलों की भव्यता थी। इस बीच इस सारी भव्यता से अलग साहिब (दिलीप कुमार) की स्मार्टनेस की दीवानी सायरा बानू रेत पर अपने सपनों के महल बना रही थी। मुझे लगा कि यह मेरे लिए साहिब को देखने का अवसर है और निश्चित रूप से वह मुझे देखेंगे और तुरंत मुझे पसंद करेंगे। इसके लिए मैनें खुद को काफी अच्छे से तैयार किया।’ 

सायरा ने खुद को यूं सजाया था  

सायरा बानो ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, ‘मैंने दिलीप कुमार से मिलने के लिए अपने बालों और फेस पर चमक लाने के लिए धूप में खड़े होकर अपने लंबे बालों को तेल लगाने और धोने में 6 दिन बिताए थे। इसके बाद मैनें अपने लंबे नाखूनों को कट कर के सेप किया और इसे खूबसूरत नेलपेंट से पेंट किया, पर्ल, पिंक और रूबी हर तरह की नेल पॉलिश लगाई जो उन्हें पसंद थी। वहीं सायरा बानो ने आगे लिखा कि मेरी 6 दिन की दिनचर्या के बाद मेरे साथ जो घटनाएं घटीं, वे दिलचस्प थी, इसके बारे में मैं आपको कल बताउंगी।’

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment