सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का धरना 15 से, कई मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र : सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक मण्डलवार 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशालयों पर धरना देकर ज्ञापन देंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की प्रदेश कार्यकरिणी की रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। अब संगठन फिर से आन्दोलन करेगा। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशालयों पर धरना के साथ इसका आगाज होगा। संघ का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन बस्ती में 12 और 13 नवम्बर को होगा। प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, ध्रुव नारायण चौधरी, बिजेंद्र वर्मा, संदीप कुमार शुक्ल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार पाल, सुधाकर ज्ञानार्थी, मिथलेश कुमार मौर्य, ओम प्रकाश शर्मा, जमीलुद्दीन खान, अनिल सिंह, कृष्ण दत्त त्रिपाठी समेत जिले स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment