सलमान खान : सलमान खान की 922 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म होगी दुबारा -रिलीज? निर्देशक कबीर खान ने किया ऐलान ,फैन्स के लिए खुशखबरी …

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मनोरंजन ,संवाद पत्र । Bajrangi Bhaijaan Re Release,: सलमान खान की साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. सलमान के साथ एक छोटी सी बच्ची की ये कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. अब निर्देशक कबीर खान ने इस फिल्म की री रिलीज़ पर बात की है।

इस साल अब तक दर्जनों फिल्मों को री-रिलीज़ किया जा चुका है. कई फिल्मों ने तो अपने री-रिलीज़ पर पहली रिलीज़ से ज्यादा कमाई कर सभी को चौंका भी दिया. हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ उन्हीं में से एक है. अब निर्देशक कबीर खान ने भी सलमान खान स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को फिर से थिएटर में रिलीज़ करने का हिंट दिया है. अगले साल बजरंगी भाईजान को रिलीज़ हुए पूरे 10 साल होने वाले हैं।

हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2024 के दौरान एएनआई से एक ग्रुप चैट के में कबीर खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “अगर दर्शक हमसे संपर्क करें और कहे कि ‘बजरंगी भाईजान’ को फिर से रिलीज़ कीजिए, अगले साल 10 साल पूरे होने वाले हैं, तो हो सकता है कि हम ये कर दें” ‘बजरंगी भाईजान’ 17 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में आई थी.

कबीर खान क्या बोले?

इस दौरान कबीर खान से जब सलमान के साथ उनकी फेवरेट याद के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, मैंने सलमान के साथ तीन फिल्मों में काम किया है, इसलिए एक मोमेंट को चुनना बहुत मुश्किल काम होगा. उनके साथ बहुत सारी यादें हैं. उनके साथ मेरा सफर बहुत शानदार रहा है, जो टाइगर सीरीज़ के साथ शुरू हुआ और बजरंगी भाईजान तक चला. इसलिए मेरे लिए किसी एक पल को चुनना बहुत ही मुश्किल होगा.”

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदारों में नज़र आए थे. फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी कहती है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी बच्ची को उसके वतन वापस पहुंचाने के लिए सब कुछ कर गुज़रता है और आखिर में वो उसे पाकिस्तान लेकर भी चला जाता है.

बजरंगी भाईजान 2 कब आएगी?

साल 2021 में सलमान खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को खुद ही कंफर्म किया था. वो एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के प्री-रिलीज इवेंट में मुंबई में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट को कंफर्म किया था. कुछ महीने पहले फिल्म के प्रोड्यूसर केके राधामोहन ने भी फिल्म पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ‘बजरंगी भाईजान’ की स्क्रिप्ट तैयार है. उन्होंने बताया था, “विजयेंद्र प्रसाद ने मेरे लिए दो कहानियां लिखी थीं. पहली विक्रमरकुडु 2 है, जो कि हिंदी में रावडी राथौड़ 2 होगी. सब्जेक्ट तैयार है. हम बस अच्छी कास्ट

इसी दौरान उन्होंने आगे बताया, “उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है.” साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही विजयेंद्र प्रसाद सलमान खान को फिल्म की कहानी भी सुनाने वाले हैं. गौरतलब है कि सलमान खान की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 922 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment