सलमान खान:- कॉकरोच को देख खिसक लेते हैं सलमान खान! डार की वजह से ऐसा हुआ टाइट।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मनोरंजन /बॉलीवुड । दबंग खान, भाईजान, सिंकदर, सुल्तान और न जाने किन-किन नामों से सलमान खान को बुलाया जाता है। सलमान खान का इंडस्ट्री पर दबदबा साफ नजर आता है, जब सलमान की फिल्में रिलीज होती हैं, तो बाकी सितारे अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल लेते हैं। लेकिन तगड़ी बॉडी कैरी करने वाले सलमान एक छोटे से कॉकरोच से डर जाते हैं।

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की निजी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनना और जानना उनके चाहनेवालों को बेहद पसंद हैं। फिर चाहे वो उनकी लव लाइफ से जुड़े किस्से हों या फिर उनके डर से जुड़ीकोई घटना हो। सलमान के बारे में हर चीज जानने के लिए फैन्स कुछ न कुछ सर्च करते ही रहते हैं। एक तरफ इंडस्ट्री के तमाम सितारे भाईजान के सामने बोलने से पहले दो बार जरूर सोचते हैं। बॉलीवुड में सलमान खान का दबदबा साफ-साफ देखा जा सकता है, लेकिन कम लोग ही ये बात जानते हैं कि जिससे हर कोई डरता है वो आखिर किस चीज से डरते हैं।

सलमान खान का डर यूं तो कोई खास नहीं है, लेकिन एक छोटी सी चीज से उनकी हवा टाइट हो जाती है। 100-200 किलो का वजन उठाकर वर्कआउट करने वाले सलमान खान को कॉकरोच से काफी डर लगता है। एक रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कॉकरोच और कीटों से काफी डर लगता है। सलमान बड़े-बड़े खतरे से नहीं डरते, यहां तक की उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है, जिससे उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है. लेकिन भाईजान को डराने का दम कॉकरोच रखता है।

सलमान खान का सबसे बड़ा डर

यूं तो सलमान को कॉकरोच का सामना नहीं ही करना पड़ता है, लेकिन अगर गलती से उन्हें कॉकरोच दिख जाए तो वो वहां से खिसक लेते हैं। इतना ही नहीं कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान ने अपना सबसे बड़ा डर भी बताया था। सलमान ने कहा था कि उन्हें लिफ्ट से काफी डर लगता है। उन्हें लिफ्ट बंद होने का फोबिया है। सलमान को डर लगता है कि कहीं लिफ्ट अचानक से बंद या टूट ना जाए. इसलिए वो अकेले लिफ्ट का इस्तेमाल करने से भी डरते हैं।

कटरीना कैफ भी कॉकरोच से डरती हैं

सलमान खान के साथ-साथ कटरीना कैफ ने भी ये खुलासा किया था कि उन्हें भी कॉकरोच और मकड़ी से डर लगता है। इतना ही नहीं कटरीना ने ये भी कहा था कि वो भूतों के साथ तो थोड़ा फ्रेंडली हैं। वो उन्हें इतना नहीं डराते हैं, जितना कॉकरोच और मकड़ियां उन्हें डराती हैं। हर किसी को किसी न किसी से तो डर लगता ही है। वो बात अलग है कि सलमान खान के डर के बारे में जानने में उनके फैन्स को काफी दिलचस्पी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment