नई दिल्ली। बांग्लादेश के ताजा स्थित को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा में अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आनन-फानन में हमसे भारत आने का अनुरोध किया और भारत सरकार ने उनके सुरक्षित भारत आने की व्यवस्था की। भारत सरकार बंग्लादेश में अपने नागरिकों के संपर्क में है। इस वक्त वहां करीब 90 हजार भारतीय मौजूद हैं।
संसद के उच्च सदन में बोले हुए विदेश मंत्री ने कहा कि ढाका के भारतीय उच्चायुक्त और चिटगांव के सहउच्चायुक्त हमें लगातार रिपोर्ट भेज रहे हैं। हम बांग्लादेश में अल्पंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बीते 24 घंटे के दौरान वहां काफी कुछ बदल गया है। यह बहुत ही संवेदनशील मसला हैष हम सदन से इस मसले पर सहयोग चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा एवं अस्थिरता को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता जतायी है।