संवाद पत्र ‚ लखनऊ। न्यूज़ चैनल एवं मासिक पत्रिका का 1 साल बेमिसाल आपको जानकर बड़ा हर्ष होगा‚कि हमारे संवाद पत्र न्यूज़ चैनल एवं मासिक पत्रिका के आज 1 साल पूरे हो चुके हैं। इस 1 साल में समस्त स्टाफ और संपादक ने जी जान लगाकर इस चैनल को आगे बढ़ाया । और आज 1 साल पूरे होने पर संपादक:- श्री आर बी सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ केक काटकर सभी की मेहनत की सराहना करते हुए सबको बहुत-बहुत बधाई दी।
आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि इस 1 साल में हमारे चैनल संवाद पत्र एवं मासिक पत्रिका के काफी चाहने वाले हो गए हैं। जो हर रोज हमारी खबरों को देखते हैं ‚और उच्च अधिकारी हमारी खबरों का संज्ञान लेकर उस पर आगे की कार्रवाई भी करते हैं। श्री आर बी सिंह के साथ अलाउद्दीन, CEO नेहा वर्मा ‚MDअरशद रज़ा,और अली सहित ‚ऑफिस स्टाफ समायरा,शालिनी,टिंकू और कुलदीप ‚वीडियो एडिटर शाहिद खान, आईटी हेड अमित मौर्य,रिपोर्टर्स इज़हार अहमद,शिवम और अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए‚ इस चैनल को और आगे बढ़ाने के लिए कमर कसी हुई है।
साथ में ही इस चैनल को सेटेलाइट तक ले जाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं‚ बहुत ही जल्द आने वाले समय में यह चैनल सारे प्लेटफार्म पर दिखेगा ।और देश का नंबर वन चैनल बनाने के लिए जी जान से इस पर काम किया जाएगा।
सभी को एक बार और धन्यवाद देते हुए इस चैनल को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।