संभल, संवादपत्र । शहर में 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने सर्राफा कारोबारी की दुकान से 25 लाख रुपये के जेवर का डिब्बा चुराने वाली महिलाओं का पता लगा लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन में से एक महिला को गिरफ्तार कर आठ लाख के जेवर बरामद कर लिए हैं।
मोहल्ला ठेर सर्राफा बाजार में राजश्री आभूषण भंडार से एक सप्ताह पहले तीन महिलाएं 25 लाख रुपये कीमत के जेवर का डिब्बा चुराकर ले गई थीं। दुकान मालिक पंकज अग्रवाल दुकान पर थे तभी पहुंचीं तीन महिलाओं ने जेवर पसंद करने शुरु किये और फिर गल्ले के पास रखा 25 लाख की कीमत का जेवर का डिब्बा चोरी कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज कुमार चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल महिलाओं तक पहुंचने के लिए शहर के 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा। इसी से पता चला कि खग्गू सराय निवासी सायना भी उन तीन महिलाओं में से एक थी जो जेवर चुराकर ले गई थी। पुलिस ने सायरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि सायना ने कोहिनूर तिराहा मुरादाबाद में रहने वाली बहन सायरा और पीर बाजार मझोला मुरादाबाद निवासी सायबा भी जेवर चोरी में उसके साथ थीं। पुलिस ने सायना के पास से आठ लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं। एएसपी ने बताया कि बाकी जेवर सायना व सायबा के पास हैं। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।