बहजोई/संभल, संवादपत्र सपा नेता के बेटे ने घर में रखी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही गोली की आवाज पर परिजनों ने सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले आनन फानन मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बहजोई बबराला मार्ग स्थित निवासी सपा नेता शीतल यादव का 22 वर्षीय बेटा चितरंजन अपने घर के कमरे में बैठा हुआ था।
तभी परिजनों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह आनन फानन में बेटे के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चितरंजन लहूलुहान हालत में बेड़ पर पड़ा हुआ था। लाइसेंसी राइफल उसके नजदीक पड़ी हुई है। युवक की मौत से सभी परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तथा अन्य लोग आनन फानन युवक का शव बहजोई की शमशान भूमि पर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
अंतिम संस्कार के बाद घटनास्थल पर कोतवाल योगेश कुमार पहुंच गए। जहां उन्होंने युवक की मौत के बारे में जानकारी की। कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि युवक ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की है। परिजनों द्वारा किसी भी कार्रवाई से इन्कार किया है।