संभल, संवाद पत्र। सदर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला हल्लू सराय चामुंडा मंदिर से आगे हसनपुर मुंजबता मार्ग पर शनिवार सुबह जल जीवन मिशन की हजारों किताबें सड़क किनारे पड़ी मिली। सूचना मिलने पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला की किताबें ब्लॉक के माध्यम से लोगों को बंटवाने के लिए आई थी। लेकिन ,वितरण नहीं हो सका। इसके बाद जल जीवन मिशन के गोदाम से निकालकर किताबें सड़क किनारे फेंक दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर एक प्राइवेट कर्मचारी को हिरासत में लिया गया। वहीं किताबों का स्टाक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादने के बाद कब्जे में कर लिया गया।