संभल संवादपत्र । संभल जिले में शुक्रवार को कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजामों के बीच 9 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। केंद्रों पर एंटी रोमियो टीम के अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी मुस्तैद रहे जबकि अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते नजर आए।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर संभल शहर में नौ केंद्र बनाए गए थे। जहां गुरुवार को ही पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। शुक्रवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह करीब 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई।
इस बीच परीक्षा केंद्रों पर एंटी रोमियो टीम सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते हुए सुरक्षा एवं निगरानी इंतजाम का जाया जा लेते रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट से संबंधित दुकान बंद रहीं। बताते चलें कि पहले दिन दो पालियों में 6604 अभ्यार्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होना है।