संभल, संवादपत्र । नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला रायसत्ती में स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। जिससे डॉक्टर अस्पताल छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बिना पोस्टमार्टम कराए महिला के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। परिजनों का कहना है कि मुहल्ला की आशा ने ही सरकारी अस्पताल की जगह प्रसूता को निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कबीर की सराय निवासी फहीम की गर्भवती पत्नी फूलजहां को सोमवार की दोपहर में प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना मिलने पर फहीम के घर पहुंची आशा यासमीन फूलजहां को सरकारी अस्पताल लेकर नहीं गई। बल्कि आशा ने फूलजहां को नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला रायसत्ती में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने पर डॉक्टर ने देर रात 11 बजे प्रसव कराने के लिए फूलजहां का ऑपरेशन कर दिया।
इसी दौरान फूलजहां व उसके पेट में बच्चे की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देखकर डॉक्टर स्टाफ सहित अस्पताल से रफू चक्कर हो गया। सूचना मिलने पर मौके पुलिस भी पहुंची और फूलजहां के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा। लेकिन, परिजनों ने मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर फूलजहां का शव परिजनों को सौंप दिया। फूलजहां के पति फहीम ने पुलिस को तहरीर निजी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।