कांवड़िये पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किया हमला, कांवड़ खंडित

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवादपत्र । सदर कोतवाली क्षेत्र मुहल्ला फतेहउल्ला सराय चौराहे पर कांवड़ लेकर जल चढ़ाने प्रकटेश्वर महादेव मंदिर फतेहपुर भाऊ जा रहे पिता-पुत्र पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। जिससे कांवड़ भी कंधे से सड़क पर गिरकर खंड़ित हो गई। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीर की सराय निवासी हरकिशोर का बेटा बृजेश मोहल्ला के ही लोगों के साथ गुरुवार की शाम हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर हरिद्वार से घर आया था। शुक्रवार की सुबह बृजेश अपने परिजनों के साथ मोहल्ला अल्लनपुर से होते हुए नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर भाऊ में स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था।

 बृजेश कांवड़ लेकर जैसे मुहल्ला फतेहल्लाह सराय मे संभल हसनपुर मार्ग पर चौराहे के पास पहुंचा तो चौराहे के पास चार-पांच दूसरे समुदाय के लोग बैठे हुए थे। इससे पहले बुजेश कुछ समझ पाता एक व्यक्ति ने आकर बृजेश पर डंडे से हमला कर दिया। बृजेश को बचाने पर व्यक्ति ने हरकिशोर के साथ भी मारपीट की। मारपीट की वजह से बृजेश के कंधे पर रखी कांवड़ सड़क पर गिरकर खंडित हो गई। 

हरकिशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट कर रहा व्यक्ति कह रहा था कि जब हमारे मुहर्रम नहीं निकले तो तुम कांवड़ क्यों निकाल रहे हो। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मुहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी बदूद को हिरासत में ले लिया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment