संन्यास के बाद फिर वापसी करने जा रहे दिनेश कार्तिक, इस विदेशी टी20 लीग में आएंगे खेलते हुए नजर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं अब कार्तिक विदेशी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह अगले साल होने वाले साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। इस टी20 लीग का अगला सीजन 9 जनवरी से खेला जाएगा, जिसमें कार्तिक रॉयल्य टीम में एक विदेश खिलाड़ी के रूप में हिस्सा बनेंगे।

अपने बर्थडे के दिन कार्तिक ने किया था संन्यास का ऐलान

दिनेश कार्तिक भारत की तरफ से SA20 में खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वहीं उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन के खत्म होने के बाद अपने बर्थडे के दिन संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वह अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 180 मुकाबले खेले हैं। वहीं आरसीबी की टीम ने उन्हें आईपीएल का 2025 में होने वाले सीजन के लिए अपनी टीम का मेंटर के साथ बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया है।

टी20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक के अनुभव को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 401 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने सभी 17 सीजन में हिस्सा लिया है जिसमें इस दौरान वह कुल 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला है। बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ संन्यास ले चुके पुरुष खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के मंजूरी मिली हुई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment