शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1098.02 और निफ्टी 269.85 अंकों की भारी बढ़त के साथ खुले

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त के साथ खुले। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1098.02 अंकों की बढ़त के साथ 79,984.24 अंकों पर खुला। तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 269.85 अंकों की उछाल के साथ 24,386.85 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स की 30 में से सभी 30 कंपनियों के शेयर तगड़ी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार

बताते चलें कि इससे पहले, गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को आरबीआई एमपीसी की मीटिंग के नतीजे आने के बाद बाजार में तीव्र गिरावट आई जो अंत तक जारी रही। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंकों (0.73%) की गिरावट के साथ 78,886.22 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 180.50 अंकों (0.74%) की गिरावट के साथ 24,117.00 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए थे

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि बाकी की 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे। गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था जबकि एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 3.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इनके अलावा सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर लगभग पूरी तरह से फ्लैट रहे और हरे निशान में बंद हुए।

बुधवार को शुरुआती झटकों से मिली थी राहत

इससे पहले हफ्ते के शुरुआती दो दिनों सोमवार और मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद बाजार ने बुधवार को शानदार रिकवरी भी की थी। लेकिन ठीक अगले ही दिन यानी गुरुवार को बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment