निगोही (शाहजहांपुर), संवादपत्र । मक्का खरीदने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी की गोली मार कर हत्या कर दी। निगोही के मोहल्ला आदर्श नगर में मंगलवार सुबह 6:00 बजे हुई वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिले से उच्च अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़े।
आदर्श नगर निवासी श्रीपाल (47) का उसके छोटे भाई गुड्डू से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। दोनों भाई सरसों का तेल पेरने वाला कोल्हू चलाते थे। हिस्सा-बांट और पैसे को लेकर आए दिन भाइयों में आपस मे विवाद होता रहता था।
पुलिस के अनुसार सोमवार को दोनों भाइयों में मक्का खरीदने को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ और इस बार शांत होने की जगह खूनी खेल में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि मंगलवार सुबह तड़के दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जायज और नाजायज हथियारों से फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से श्रीपाल और उसकी 20 वर्षीय बेटी सती की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं।