रोजा/शाहजहांपुर, संवादपत्र । थाना रोजा के गांव हथौड़ा में गुरूवार दोपहर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। महिला ने ईंट से हमलाकर शराबी पति की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर खींचकर वायरल कर दी। दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में महिला को पति का सर कुचलते हुए देखा जा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल गांव हथौड़ा निवासी 45 वर्षीय सत्यपाल गांव में ही बने स्टेडियम में चौकीदारी करता था। गुरुवार दोपहर पत्नी सावित्री से किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। पहले से दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते रहे। बाद में झगड़ते हुए घर के बाहर दरवाजे के पास आ गए। जहां सावित्री ने दरवाजे के पास पड़ी ईंट उठाकर जोर से पति के सिर पर मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो मौके पर गिर पड़ा। सिर से मांस का लोथड़ा बाहर निकल आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सत्यपाल शराब पीने का आदी था और इसी वजह से आए दिन झगड़ा होता रहता था।