शाहजहांपुर: दिल दहला देने वाली तस्वीर, शराबी पति को ईंट से कुचलकर मार डाला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रोजा/शाहजहांपुर, संवादपत्र । थाना रोजा के गांव हथौड़ा में गुरूवार दोपहर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। महिला ने ईंट से हमलाकर शराबी पति की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर खींचकर वायरल कर दी। दिल दहला देने वाली इस तस्वीर में महिला को पति का सर कुचलते हुए देखा जा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दरअसल गांव हथौड़ा निवासी 45 वर्षीय सत्यपाल गांव में ही बने स्टेडियम में चौकीदारी करता था। गुरुवार दोपहर पत्नी सावित्री से किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। पहले से दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते रहे। बाद में झगड़ते हुए घर के बाहर दरवाजे के पास आ गए। जहां सावित्री ने दरवाजे के पास पड़ी ईंट उठाकर जोर से पति के सिर पर मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो मौके पर गिर पड़ा। सिर से मांस का लोथड़ा बाहर निकल आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सत्यपाल शराब पीने का आदी था और इसी वजह से आए दिन झगड़ा होता रहता था।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment