शाहजहांपुर: गुरुद्वारा गेट से 13 वर्षीय छात्र का अपहरण, मची खलबली

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बंडा मकसूदापुर के पास वाहन से कूदकर भाग आया छात्र, लोगों को सुनाई अपहरण की कहानी, अपहरणकर्ता हो गए फरार, परिजन पहुंचे बंडा थाने, बेटे को सकुशल देख झलके आंसू

खुटार/ मकसूदापुर/शाहजहांपुर, संवादपत्र । खुटार के गांव पुनौती गुरुद्वारा गेट से बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे गुरनाम सिंह उर्फ काला के 13 वर्षीय बेटा हरमनप्रीत सिंह का मारुति वाहन सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे लेकर बंडा की तरफ चले गए। अपहरण की सूचना मिलते ही बंडा और खुटार पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने लोगों की निशानदेही पर सीमा बार्डर के साथ मुख्य चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी।

वहीं बंडा के मकसूदापुर के एक गांव के पास वैन से कूद कर छात्र भागा और शारदा नहर पुल पर पहुंचकर लोगों को अपहरण की कहानी सुनाई। सूचना पर बंडा पुलिस हरमन प्रीत सिंह थाने ले आई। इसके बाद परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी, तो राहत की सांस ली। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे परिजन थाने बंडा पहुंचे। पुलिस के पूछताछ में गुरनाम सिंह ने बताया कि वह खुटार के पुनौती का रहने वाला है। उसका 13 वर्षीय पुत्र हरमन प्रीत सिंह खुटार के गोल्डन फ्लावर स्कूल में नौ का छात्र है।बृहस्पतिवार को हरमनप्रीत सिंह गुरुद्वारा में मत्था टेकने गया था। लौटने के दौरान वाहन सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। गुरुद्वारा के आसपास सेवादार और मौजूद लोगों ने सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई और वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई।  पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी और वहीं परिजन भी बेटे की तलाश में इधर-उधर जानकारी करने में जुट गए।

अपहरणकर्ता बंडा की ओर भागे थे, इसलिए बंडा पुलिस ने भी  चेकिंग शुरू कर दी। वैन मकसूदापुर के पास अजोधापुर में किसी कार्य से रूकी, तभी हरमनप्रीत सिंह वैन से कूदकर भाग गया। एक किसान की मदद से मकसूदापुर नहर के पुल पर पहुंचा, वहां उसने शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया। उसने अपहरण की कहानी भी लोगों को सुनाई।

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्र को बंडा ले आई। जहां परिजनों को उसके सकुशल बरामदगी की सूचना दी, परिजन भी बंडा थाने पहुंच गए। बेटे को सकुशल पाकर खुशी में उनके आंसू छलक आए। लेकिन अपहरण करने वाले लोगों का पता नहीं चल सका। उधर, खुटार पुलिस ने हरमन प्रीत सिंह के बरामद होने के बाद राहत की सांस ली है।

अपहरण की सूचना मिली थी, छात्र थाने में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है...,राकेश मौर्य, प्रभारी निरीक्षक बंडा।

मामले की जानकारी नही है और न ही किसी के द्वारा कोई तहरीर दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी..,संजय कुमार, थानाध्यक्ष, खुटार।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment