शाहजहांपुर: कोलाघाट पुल को लेकर भूख हड़ताल जारी, हल्के वाहनों का आवागमन शुरू करने की मांग

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

शाहजहांपुर/मिर्जापुर, संवादपत्र । कोलाघाट पुल से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। नौ अनशनकारी दूसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे रहे। अनशनकारियों का डाक्टरों की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की ओर से मौके पर पहुंचकर अनशनकारियों का हौसला बढ़ाया गया।

कोलाघाट पुल संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर की अगुवाई में भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल पर सूरज पाल सिंह यादव, रामकुमार राठौर, ओमपाल सिंह कुशवाहा, रामदास राठौर, रामवीर सिंह सोमवंशी, मोहित शर्मा, प्रभाशंकर गुप्ता, उदयवीर सिंह कल्लू और पार्थ यादव बैठे हैं।

शुक्रवार को धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई अब आम जन मानस की हो गई है। हम सभी जनहित के इस आन्दोलन में आपके साथ है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा जनता की भावना को देखते पुल शीघ्र चालू किया जाए। भूख हड़ताल पर बैठे सभी लोगों ने कहा कि जब तक पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू नहीं होता है हम लोग नहीं हटेंगे।

शाहजहांपुर बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष मनेन्द्र सिंह चौहान ने भी धरनास्थल पर पहुंच कर प्रशासन से जनहित में पुल को चालू करने की मांग का समर्थन किया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर आर्येन्द्र यादव द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का डॉक्टरी परीक्षण किया गया।

धरने के दौरान रवीश पाल कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत, रामसिंह शाक्य, सुरेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल मिश्रा, पवन सिंह, अनूप वर्मा, नवाब फैजान अली, अर्चना वाल्मीकि, पूनम पांडेय, रईस मियां चेयरमैन कांट, प्रेम प्रकाश वाल्मीकि, दीपक नंदवंशी, ओमपाल सिंह, अवनेश यादव, संतराम सिंह चौहान, तारा यादव, जाहर सिंह, सुरेंद्र राठौर, रामनिवास, संदीप यादव, राजेश कुमार श्याम लाल सागर, राजबहादुर शर्मा, राजेश कुशवाहा राणा, इंकलाब सिंह आदि मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment