निगोही, संवादपत्र । कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को संडाखास में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संडाखास में बिजली उपकेंद्र बन जाने से क्षेत्र में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा ने कहा कि दस किलोमीटर की एरिया में चौबीस घंटे बिजली रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह बिजली उपकेंद्र आठ माह में बनकर तैयार हो जाएगा। भूमि पूजन के दौरान तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नरायण मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद अवस्थी, ब्लाक प्रमुख भानु प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अरुण सिंह भदौरिया ने किया।