शाहजहांपुर : कांवड़िया की मौत के बाद हाईवे किया जाम, रोडवेज बस ने मारी टक्कर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

शाहजहांपुर, संवादपत्र । गोला रोड स्थित कठिना पुल पर बरेली डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित साथी कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। इससे पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर खुटार और गोला के बीच रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर एसडीएम पुवायां संजय पांडेय और सीओ पंकज पंत खुटार पहुंच गए और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं चालक ने बस लखीमपुर खीरी के संसारपुर चौकी के पास खड़ी कर दी। जहां कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। चालक को हिरासत में लिया गया है। 

दरअसल खुटार के गांव चमराबोझी निवासी कांवड़िया पांच अगस्त को घटिया घाट से गंगा जल लेने गए थे। बुधवार सुबह कांवड़ में जल लेकर गोला जाते समय यह लोग गांव के पास से निकले जहां गांव के लोगों ने खुटार पुवायां मार्ग पर कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हें आगे को रवाना किया था। पूर्वान्ह करीब 11 बजे खुटार से चार किमी आगे गोला मार्ग पर कठिना पुल के पास रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़ यात्रा में शामिल 30 वर्षीय सर्वेश कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। वहीं आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुल पर तिरछा खड़ा किया और कांवड़ों को पुल पर रखकर जाम लगा दिया। शव को भी हाईवे पर रख दिया। जानकारी मिलते ही गांव से भी तमाम महिलाएं और पुरुष भी डंडे आदि लेकर मौके पर पहुंचे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। कांवड़ियों की मांग थी कि रोडवेज बस और चालक को उनके सामने लाया जाए। कांवड़ियों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया था।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment