तिलहर/शाहजहांपुर, संवादपत्र । गोरखपुर की एक कंपनी ने निवेश का दो गुना भुगतान करने के नाम ग्राहकों का 80 लाख 65 हजार रुपये जमा करा लिए और रुपये हड़प कर गोरखपुर भाग गए। पुलिस ने कंपनी के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कटरा थाना क्षेत्र के गांव बतलैया मचचक निवासी देवेश कुमार ने कोर्ट के आदेश पर तिलहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 नवंबर 2008 में उसके घर कंपनी के एमडी जीवन नारायण सिंह निवासी अधरौली थाना चौरा चौरी जिला गोरखपुर व कंपनी के चेयरमैन नंदनाल जिला गोरखपुर प्रचार-प्रसार करते हुए आए।
दोनों लोगों ने कंपनी के सारे कागजात दिखाए। दोनों लोगों ने बताया कि फिनोमिलन हेल्थ केयर सर्विस लिमिटेड के नाम से कंपनी चला रहे है, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। दोनों लोगों ने बताया कि पैसा निवेश कर अपने ग्राहकों लाभ के रूप में स्वास्थ्य बीमा व जमा किए हुए रुपये को दो गुना करके भुगतान करते है। बीमार ग्राहकों का मुफ्त इलाज करवाते है, जिसका खर्चा कंपनी स्वयं वहन करती है। देवेश दोनों लोगों के बहकावे में आ गया। वह कंपनी में तैयार करने को तैयार हो गया। आरोपियों ने तिलहर में नई बस्ती में एक किराए पर कार्यालय पर खोल दिया।
उन्होंने 29 जुलाई 2007 को 40 हजार रुपये नौ वर्षो के लिए महेश निवासी पुरायू थाना तिलहर से जमा करवाए। इसके अलावा सुशील गुप्ता, रामाधार, श्रीकृष्ण, सर्वेश कुमार, सुदेश्र नितिन ने कंपनी में 80 लाख रुपये निवेश कराया। एमउी ने कंपनी का नाम बदलकर एसएनके कारपोरेशन कर दिया। पीड़ित देवेश ने अपनी पत्नी के नाम 25 हजार रुपये जाम किए। भुगतान की अवधि पूरी हो जाने पर भुगतान करने के लिए कहा गया।
दोनों कर्मचारी भुगतान का आश्वासन देते रहे। आरोपी कार्यालय बंद करके भाग गए। उनका आरोप है कि कंपनी ने 80 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने 20 फरवरी 24 को तिलहर और पुलिस अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तिलहर थाना के उप निरीक्षक सुखपाल सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी जीवन नारायण व नंदलाल निवासी गोरखपुर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।