शाहजहांपुर, खुटार, संवाद पत्र। स्कूल जा रही कक्षा सात की छात्रा को मंगलवार सुबह बंडा रोड पर गांव सौंफरी के पास रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीछे से आ रहे छात्रा के पिता और दो भाइयों ने आरोपी को पकड़ लिया। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
छात्रा को हर रोज तंग किए जाने की जानकारी पर लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री खुटार के एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। पुत्री घर से पैदल ही स्कूल जाती है। स्कूल आते जाते समय एक ई रिक्शा चालक पुत्री से छेड़छाड़ करने के साथ ही अश्लील इशारे कर अभद्र टिप्पणियां करता है। इसकी शिकायत पुत्री ने कई बार घर पर भी की थी। जिससे पुत्री काफी परेशानी रहने लगी थी। मंगलवार को पुत्री घर से स्कूल जा रही थी।
पीछे से देखने के लिए छात्रा के पिता और उसके दो भाई चल रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 7:35 बजे नखासा बाजार के पास उक्त युवक ने पुत्री को बुरी नीयत से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इस बीच पिता, भाई मौके पर पहुंच गए। लेकिन आरोपी उसकी पुत्री से गाली गलौज कर धमकी देने लगा कि यदि कहीं बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद परिजनों के साथ ही नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अवनीश मिश्रा, इंदिरा नगर निवासी पवन सक्सेना ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुनीर उर्फ मुनीश पुत्र हसन अली निवासी मोहल्ला सरोजनीनगर बताया। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कि खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी आए दिन रास्ते में पुत्री को रोककर उसे पार्क में घुमाने, नाश्ता कराने का प्रलोभन दे रहा था। छात्रा के यह बात बताने के बाद मंगलवार को आरोपी को पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ लिया।
राजीनामा का दबाव बना रहे थे आरोपी पक्ष
छात्रा से छेड़छाड़ के बाद परिजनों के साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य थाने पहुंचे। कुछ देर बाद जानकारी पाकर आरोपी पक्ष के परिजन भी थाने पहुंच गए। जहां पीड़ित परिवार और प्रधानाचार्य पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन सुलह नहीं हो सकी। आरोपी का छोटे भाई गाली गलौज और पिटाई करने पर आमादा हो गया था। जिस कारण यह राजीनामा नहीं हो सका।
पुलिस का एक्शन, दर्ज की रिपोर्ट, भेजा जेल
छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मुनीर उर्फ मुनीश पुत्र हसन अली को थानाध्यक्ष संजय कुमार की सख्ती के बाद पकड़ लिया गया और पीड़ित परिवार की ओर से दी गई। तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह एक्शन देख हर कोई हैरान रह गया। जबकि परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से काफी सहमत दिखाई दिए।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस व परिजनों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।- संजय कुमार, थानाध्यक्ष खुटार