शानदार तेजी के बाद भारतीय बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, दिन के हाई से सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 300 अंक गिरकर हुआ बंद

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Indian Stock Market Closing On 6 August 2024: सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद एशियाई बाजारों से मिले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स में 1100 और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई. लेकिन दोपहर बाद यूरोपीय बाजार में गिरावट और भारतीय बाजारों में बिकवाली के चलते शेयर बाजार ने अपनी पूरी बढ़त को गंवा दिया. बैंकिंग और मिडकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 78,745 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंक गिरकर 24,034 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबारी में तेजी वाले शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.49 फीसदी, ब्रिटैनिया 2.81 फीसदी, इप्का लैब 2.69 फीसदी, आईजीएल 1.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा जेएसडब्ल्यु स्टील 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.07 फीसदी, एल एंड टी 1.62 फीसदी, एचयूएल 1.55 फईसदी, टाटा स्टील 0.97 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में मैरिको 6.49 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 5 फीसदी, पावर फाइनेंस 4.82 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 4.40 फीसदी, बाटा इंडिया 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. 

2 दिनों में निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसान 

दोपहर बाद बाजार में आई गिरावट के चलते आज भी निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.27 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 441.84 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों को 1.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं दो सेशन में निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.   

सेक्टर्स का हाल 

बाजार में बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बैंकिंग सेक्टर में गिरावट रही, इसके अलावा ऑटो, फार्मा, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. जबकि आईटी, मीडिया, रियल एस्टेट, मेटल्स, एफएमसीजी स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली जारी रही. बीएसई पर 4028 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1592 शेयर तेजी के साथ और 2344 गिरकर बंद हुए. 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment