Shefali Jariwala Parag Tyagi: 19 साल की उम्र में ही शेफाली जरीवाला ने अपने एक म्यूजिक वीडियो से खूब पहचान बना ली थी. शेफाली को 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ ने खूब फेमस कर दिया था. इस सॉन्ग के बाद वे रातों-रात नेशनल सेंसेशनल बन गई थीं. म्यूजिक वीडियो से खूब नेम-फेम कमाने के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में एंट्री की और वे सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक कैमियो में नजर आई
‘कांटा लगा’ गर्ल क्यों नहीं बन पा रहीं मां?
इसके बाद साल 2008 में शेफाली ने रियलिटी शो से टीवी पर शुरूआत की. वे सबसे पहले 2008 में बूगी वूगी में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं. फिर एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज किए. शेफाली टीवी पर आखिरी बार साल 2019 में सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इस शो मे उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी थी.
हाल ही में पारस छाबड़ा के शो में शेफाली जरीवाला से जब पूछा गया कि, ‘उन्होंने कभी बेबी प्लान के बारे में नहीं सोचा’? तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हम अपना बच्चा कर सकते है, कभी भी…. लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत बच्चे है जिन्हें एक घर की जरुरत है, प्यार की जरुरत है. अपने बच्चों को तो सब प्यार करते है, लेकिन बड़ा वो होता है जो किसी और का बच्चा अपने घर में लाए और उसकी परवरिश करें. जब मुझे 12-13 साल की उम्र से ही अडॉप्ट का ऑप्शन समझ आया था तो मेरे मन में तभी से बच्चे अडॉप्ट करने का ख्याल आया था.’
‘मेरे और पराग के बीच उम्र का फासला’
शेफाली जरीवाला ने आगे कहा कि, ‘अडॉप्शन एक ऐसा फैसला है, जिसमें आपका पति और आपका परिवार का भी पूरा सपोर्ट होना चाहिए. हमारे घर में सब तैयार है. लेकिन बच्चा अडॉप्ट करने का प्रोसेस बहुत ज्यादा लंबा है, इतने में बच्चे बड़े हो जाते है और हर किसी को छोटा बच्चा चाहिए. मैं और पराग काफी टाइम से बच्चा अडॉप्ट करना सोच रहे हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है. दूसरी बात ये भी है कि मेरे और पराग के बीच में उम्र का भी काफी फासला रहा है.’
बेबी प्लानिंग के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘पति संग उम्र के बीच का फासला होने की वजह से मुझे मां बनने में कई दिक्कत आई है. हम लोग सारी कोशिश करके छोड़ चुके हैं. अब लगता है कि जब भगवान की मर्जी होगी जिसे हमारे घर आना होगा, वो आ जाएगा.’ इसके बाद जब पारस ने पूछा कि आएगा या आएगी…. तो शेफाली बोलती हैं कि ‘आएगी… मैं और पारस हमेशा से एक लड़की ही चाहते हैं. हमारा जो नसीब होगा अब वो देखा जाएगा.’
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने साल 2014 में एक्टर पराग त्यागी संग शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे. शेफाली जरीवाला भले ही अभी किसी शो में नहीं दिखाई दे रहीं हो, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.