शहीद पथ हादसाः स्कूल वैन पलटने का आरोपी चालक भेजा गया जेल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

शुक्रवार को सीएमएस के छात्रों को लेकर जा रही वैन शहीद पथ पर हुई थी हादसे की शिकार

लखनऊ, संवाद पत्र।: सुशांत गोल्फ सिटी प्लासियो मॉल के सामने शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन टायर फटने से पलट गई थी। वैन खुर्दही बाजार से बच्चों को लेकर सीएमएस गोमतीनगर विस्तार जा रही थी। पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि खुर्दही बाजार निवासी शिवम को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस की तरफ से आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। इसके साथ ही वैन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द करने की संस्तुति पुलिस ने की है। पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने की वजह से वैन अनियंत्रित होकर पलट गई थी।

आईसीयू से वार्ड में गई छात्रा

हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा आराध्या यादव को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल सुप्रीटेंडेंट के मुताबिक उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। हेड इंजरी के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। आराध्या का इलाज न्यूरो सर्जन डॉ. रविशंकर की निगरानी में चल रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment